A
Hindi News राजस्थान बिन बताए शादी में पहुंची पुलिस ने कायम की मिसाल, भात की रस्म में दी 51 हजार की नेग, लोग रह गए दंग

बिन बताए शादी में पहुंची पुलिस ने कायम की मिसाल, भात की रस्म में दी 51 हजार की नेग, लोग रह गए दंग

राजस्थान पुलिस ने एक शादी में पहुंचकर मिसाल कायम कर दी है। दरअसल थानाधिकारी व थाने के अन्य कर्मचारी के एक शादी में बिन बुलाए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने भात की रस्म में 51 हजार रुपये की नेग दी। इस दौरान आसपास मौजूद गांव के लोग यह देखकर दंग रह गए।

Rajasthan Police reached the wedding gave a gift of 51 thousand rupees in the ritual of Bhaat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिन बताए शादी में पहुंची पुलिस ने कायम किया मिसाल

जब कहीं किसी अपराध को अंजाम दिया जाता है तब पुलिस वहां पहुंचती है। अक्सर अपराधियों का पाला पुलिस से पड़ता है। पुलिस को आता देख अच्छे-अच्छों की हवा गुल हो जाती है। लेकिन कैसा हो जब पुलिस के कर्मचारी व अधिकारी किसी शादी में पहुंचे और वह शादी के रस्मों में शामिल हों और इस दौरान नेग भी दें। ये मिसाल देने वाली बात है ना? ऐसा ही मामला राजस्थान के बारा में देखने को मिला है। दरअसल छीपा बड़ौद क्षेत्र के हरनावदाशाहजी कस्बे में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान शादी में शामिल होने के लिए पुलिस की वर्दी में थानाधिकारी एवं पुलिसकर्मी पहुंच गए। 

शादी में पहुंचकर पुलिस ने सबको चौंकाया

इस दौरान पुलिस को आता देख वहां कई लोग घबरा उठे। इस दौरान पुलिस ने शादी में शामिल होकर रस्मों को भी पूरा किया और नेग के रूप में आर्थिक सहायता देकर मिसाल कायम कर दी है। दरअसल यह मामला गुरुवार की शाम का है। जब हरनावदाशाहजी कस्बे के हरिजन बस्ती निवासी गोाल के घर शादी का आयोजन किया गया था। इस दौरान पुलिस थाना के थानाधिकारी समेत अन्य स्टाफ वहां पहुंचे और उन्होंने भात भरने की रस्म को पूरी की। थानाधिकारी ब्रजेश चौधरी ने बताया कि पुलिस थाने में सफाई कर्मचारी को रूप में सालों से कार्यरत गोपाल के घर में दो बेटियों की शादी समारोह का आयोजन किया गया था।

पुलिस ने निभाई भात की रस्म

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोटा एवं एमपी से बारात आनी है। गोपाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पुलिस थानाधिकारी एवं स्टाफ पुलिसकर्मियों ने मिलकर सहयोग देने की पहल करते हुए एक दिन पहले भात भरने की रस्म अदायगी की। इसके लिए थानाधिकारी की अगुवाई में थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक डालूराम, महिला पुलिसकर्मी समेत अन्य स्टाफ ने उनके घर पहुंचकर रस्म निभाई और 51 हजार रुपये की नगद राशि दी। भात रस्म करने पहुंची पुलिस टीम न दुल्हन बनी दोनों बेटियों को ओडावनी, परिजनों को कपड़े एवं 51 हजार रुपये नकद भेंट कर मिसाल कायम की। बता दें कि इस दौरान बस्ती के अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। 

(इनपुट-राम मेहता)