A
Hindi News राजस्थान Rajasthan Police Constable Result: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित, इन 21 लिंकों से करें PDF डाउनलोड

Rajasthan Police Constable Result: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित, इन 21 लिंकों से करें PDF डाउनलोड

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट एग्जाम के रिजल्ट हुए घोषित
  • 4,388 कॉन्स्टेबल के पदों पर होना है रिक्रूटमेंट

Rajasthan Police Constable Result: राजस्थान के 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट एग्जाम रिजल्ट की राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा बुधवार 24 अगस्त 2022 की शाम को घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही बोर्ड ने विभिन्न जिलों, बटालियन, होम गार्ड और सीआइडी (आइबी) के लिए राजस्थान कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022 के अंतर्गत अगले चरण यानि PET/PST के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर PDF फॉर्मेट उपलब्ध कराते हुए इन्हें डाउनलोड करने के लिए कुल 21 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in के रिजल्ट सेक्शन में एक्टिव किया। हालांकि, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022 देखने के लिए उम्मीदवारों की ज्यादातर संख्या के एक साथ वेबसाइट पर विजिट करने से काफी देर तक में वेबसाइट ओपेन नहीं हुई थी। हालांकि, अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

01. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- जिला जयपुर
02. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर
03. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- चौथी बटालियन आरएसी जयपुर
04. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- दूसरी बटालियन आरएसी कोटा
05. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- 12वीं बटालियन आरएसी दिल्ली
06. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- सीआइडी (आइबी)
07. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- जिला बांसवाड़ा
08. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- एमबीसी बांसवाड़ा
09. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- जिला बीकानेर
10. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- हादी रानी महला बटालियन आरएसी अजमेर
11. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- होम गार्ड
12. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- जिला प्रतापगढ़
13. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- जिला डूंगरपुर
14. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- जिला जोधपुर
15. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- 14वीं बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर
16. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- जिला एमबीसी खेरवाड़ा
17. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- जिला महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी प्रतापगढ़
18. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर
19. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- 9वीं बटालियन आरएसी टोंक
20. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर
21. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट PDF डाउनलोड लिंक- 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर

गौरतलब है कि कि राजस्थान पुलिस ने 4,388 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन 3 से 16 मई और फिर 2 जुलाई 2022 को आयोजित किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद बोर्ड द्वारा अनौपचारिक Answer key 4 जुलाई 2022 को जारी की गई और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 7 जुलाई तक आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद राजस्थान पुलिस द्वारा Final Answer key और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणामों की घोषणा 24 अगस्त 2022 को की गई।