Rajasthan News: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर नगर निगम-ग्रेटर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी और हनुमानगढ़ में कृषि पर्यवेक्षक सहित तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि टीम ने जयपुर नगर निगम-ग्रेटर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी को अपने वाहन चालक श्रवण कुमार के माध्यम से परिवादी से 50 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। वहीं, एक अन्य मामले में हनुमानगढ़ जिले में कृषि पर्यवेक्षक (ग्राम पंचायत मलवानी) दयाराम को एक परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
NOC जारी करने के लिए 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की
अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा लगाये गये अग्निशमन उपकरणों के संबंध में अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी करने की एवज में जयपुर नगर निगम-ग्रेटर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी द्वारा एक लाख रूपए बतौर रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर गुरुवार को आरोपी फुलवारी के चालक श्रवण कुमार को परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी जगदीश फुलवारी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से दलाल के माध्यम से 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।
दूसरे मामले 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई
दूसरे मामले में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी डिग्गी निर्माण की फाइल को पास करवाने की एवज में आरोपी कृषि पर्यवेक्षक दयाराम द्वारा 40 हजार रूपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। टीम ने आरोपी को परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से पांच हजार रुपए बतौर रिश्वत लिए थे।