A
Hindi News राजस्थान Rajasthan News: आरोपी को अदालत लेकर जा रही थी पुलिस, रास्ते में बस से कूदने पर हुई मौत

Rajasthan News: आरोपी को अदालत लेकर जा रही थी पुलिस, रास्ते में बस से कूदने पर हुई मौत

Rajasthan News: राजस्‍थान में शनिवार को पुलिस एक आरोपी को अदालत ले जा रही थी, इस दौरान युवक अचानक बस से कूद गया। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

Rajasthan Police- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Rajasthan Police

Highlights

  • पुलिस की गिरफ्त से भागना चाह रहा था आरोपी
  • अदालत ले जाते वक्त अचानक बस से कूदा
  • दहेज प्रताड़ना में आरोपी की दुर्घटना में हुई मौत

Rajasthan News: राजस्‍थान में शनिवार को पुलिस एक आरोपी को अदालत ले जा रही थी, इस दौरान युवक अचानक बस से कूद गया। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी प्रमोद कुमार (38) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस शनिवार को उसे सार्वजनिक भालेरी थाने से बस में चुरू के तारानगर स्थित अदालत लेकर जा रही थी, लेकिन बुचावास के पास वह बस के पिछले दरवाजे से कूद गया। 

दहेज प्रताड़ना के मामले में था मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि अदालत ले जाते वक्त आरोपी अचानक बस से कूद गया। इसके बाद युवक को तारा नगर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भालेरी के थानाधिकारी केदारमल ने बताया कि एक कांस्‍टेबल प्रमोद को अदालत ले जा रहा था। युवक के खिलाफ भालेरी थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित कई आरोपों में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया है। 

पिछले साल राजस्थान में हुआ था जेल तोड़ कांड
मालूम हो कि पिछले साल राजस्थान में ही जेल तोड़ कांड सामने आया था। राजस्थान की फलोदी जेल से पिछले साल अप्रैल में एक दर्जन से ज्यादा कैदी फरार हो गए थे। हालंकि बाद में दो कैदियों को जोधपुर से और जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि ये 14 अन्य साथियों के साथ फरार हुए थे। पुलिस ने बताया था कि जोधपुर से गिरफ्तार कैदियों की पहचान एनडीपीएस कानून के तहत आरोपी राजकुमार बिश्नोई और हत्या के आरोपी शौकत अली के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि शौकत अली को आश्रय देने के आरोप में अमरे खान को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक से पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि अमरे खान पाकिस्तान भागने वाला था। पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि राजकुमार बिश्नोई और शौकल अली को करीब तीन दिन तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया गया था।