Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने संभागीय मुख्यालयों पर मॉडर्न जिम बनाने के लिए 35 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सरकारी बयान के अनुसार, इसके तहत जयपुर जिले के सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम सहित सभी संभागीय मुख्यालयों पर मॉडर्न जिम व फिटनेस सेंटर और प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ओपन जिम स्थापित करने के लिए 35 करोड़ रुपए के प्रावधान को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, एसएमएस स्टेडियम जयपुर, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर और शेष 5 संभागों अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर एवं कोटा में 32.50 करोड़ रुपए की लागत से जिम व फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 2.50 करोड़ रुपए की लागत से ओपन जिम की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने 2022-23 के बजट में सभी संभागों पर मॉडर्न जिम व फिटनेस सेंटर तथा जिला मुख्यालयों पर ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी।