A
Hindi News राजस्थान Rajasthan News: राज्यवर्धन राठौड़ का सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला, कहा: 'राजस्थान की घटनाएं छोटी लगती हैं और ED एक सवाल पूछ ले तो दिल्ली आ जाते हैं'

Rajasthan News: राज्यवर्धन राठौड़ का सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला, कहा: 'राजस्थान की घटनाएं छोटी लगती हैं और ED एक सवाल पूछ ले तो दिल्ली आ जाते हैं'

Rajasthan News: NCRB के आंकड़ों के अनुसार रेप मामले में राजस्थान अव्वल है। बीते वर्ष में रेप के सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में दर्ज हुये हैं। रिपोर्ट जारी होने के बाद से यह मामला गरमाया हुआ है। बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है।

BJP MP Rajyavardhan Rathore - India TV Hindi Image Source : TWITTER BJP MP Rajyavardhan Rathore

Highlights

  • सीएम गहलोत के एक बयान पर हमलावर है BJP
  • महिलाओं के साथ ऐसा होते देखकर बड़ा दुख होता है - राठौड़
  • NCRB के आंकड़ों के अनुसार रेप मामले में राजस्थान है अव्वल

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमला बोला है। राठौड़ ने कहा कि, सीएम का बयान शर्मनाक है। राठौड़ ने कहा कि, "सीएम गहलोत का यह बयान की 56 फीसदी बलात्कार के मामलों में पीड़िता झूठ बोल रही है पीड़िता के नजरिए से बहुत शर्मनाक बयान है।" 

बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भय का माहौल है। राजस्थान चरमपंथियों और जिहादियों का अड्डा बन गया है। दिल्ली में कुछ होता है तो वे तुरंत दिल्ली आ जाते हैं। उन्हें राजस्थान की घटनाएं छोटी लगती हैं और ED एक सवाल पूछ ले तो दिल्ली आ जाते हैं।

Image Source : fileRajyavardhan singh Rathore

बीजेपी है सीएम गहलोत के बयान पर हमलावर 

NCRB के आंकड़ों के अनुसार रेप मामले में राजस्थान अव्वल है। बीते वर्ष में रेप के सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में दर्ज हुये हैं। रिपोर्ट जारी होने के बाद से यह मामला गरमाया हुआ है। बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो रखी है। बीजेपी के हमलावर होने के बाद ही हाल ही में सीएम गहलोत ने कहा था कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 56 फीसदी मामल झूठे हैं। हमने कार्रवाई शुरू की है। झूठे मामले दर्ज करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

Image Source : PTIAshok Gehlot

'महिलाओं के साथ ऐसा होते देखकर बड़ा दुख होता है'

उसके बाद राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "राजस्थान में हर रोज 17 महिलाओं के साथ रेप होता है। मैं राजस्थान से आता हूं। राजस्थान में महिलाओं के साथ ऐसा होते देखकर बड़ा दुख होता है। राजस्थान में हमेशा महिलाओं का सम्मान दिया जाता रहा है।" राठौड़ ने आरोप लगाया कि राजस्थान को रेप कैपिटल बना दिया है। अब देश की कैपिटल में महंगाई की बात करने आ गए हैं। राठौड़ राजस्थान के एक ताजा मामले का उदाहरण देते हुये कहा कि कल रात को जिस महिला की लाश मिली उसके पति ने 1 तारीख को एफआईआर कराने की कोशिश की लेकिन दर्ज नहीं की गई। जब लाश मिल तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जयपुर के रामगढ़ के अंदर महिला टीचर को जिंदा जला दिया गया।