A
Hindi News राजस्थान Rajasthan News: कोर्ट ले जाते समय आरोपी की मौत, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसवाले सस्पेंड

Rajasthan News: कोर्ट ले जाते समय आरोपी की मौत, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसवाले सस्पेंड

Rajasthan News: बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक(Inspector General of Police) ओमप्रकाश ने बताया कि थाना प्रभारी केदारमल और कांस्टेबल सतवीर पूनिया तथा भैरू सिंह को रविवार को निलंबित कर दिया गया है।

Representational Image - India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा: पुलिस
  • "शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है"

Rajasthan News: राजस्थान में चुरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को बस से अदालत ले जाए जा रहे एक व्यक्ति की वाहन से कूदने के कारण मौत होने का मामले सामने आया था। इसी मामले में भालेरी के थाना प्रभारी और दो कांस्टेबल को रविवार को निलंबित कर दिया गया है। बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक(Inspector General of Police) ओमप्रकाश ने बताया कि थाना प्रभारी केदारमल और कांस्टेबल सतवीर पूनिया तथा भैरू सिंह (जो युवक को बस से अदालत लेकर जा रहा था) को रविवार को निलंबित कर दिया गया है। ओमप्रकाश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है और इस मामले की न्यायिक जांच की जाएगी। 

आरोपी को भेजा गया था नोटिस

गौरतलब है कि दहेज प्रताड़ना से जुड़े मामले में पुलिस ने शुक्रवार को प्रमोद कुमार (38) को गिरफ्तार किया था। शनिवार को भालेरी थाने से चुरू के तारा नगर अदालत ले जाने के दौरान बुचावास के पास वह बस के पिछले दरवाजे से कूद गया। जिसके बाद युवक को तारा नगर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसे कांस्टेबल भैरू सिंह लेकर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार को कांस्टेबल सतवीर पूनिया के हाथो नोटिस भेजा गया था, लेकिन कांस्टेबल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की दी सहमति

अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी केदारमल, आरोपी को नोटिस देने के लिए जिम्मेदार कांस्टेबल सतवीर पूनिया और उसे अदालत लेकर जा रहे कांस्टेबल भैरू सिंह को रविवार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद प्रमोद के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने की सहमति दे दी है। पुलिस महानिरीक्षक(IGP) ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।’’