A
Hindi News राजस्थान Rajasthan News: पाकिस्तान की सीमा से सटे जिले बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, गुजरात के 4 लोगों की मौत, 8 साल का बच्चा बचा

Rajasthan News: पाकिस्तान की सीमा से सटे जिले बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, गुजरात के 4 लोगों की मौत, 8 साल का बच्चा बचा

Rajasthan News:

Rajasthan Accident- India TV Hindi Image Source : FILE Rajasthan Accident

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सिणधरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां मेगा हाइवे पर हुए सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार की 3 महिलाओं सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुर्घटना में मारे गई सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे। वे बाड़मेर जिले के जसोल रणी भटियाणी के दर्शन करके वापस गुजरात लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौत मौके पर हुई और एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसे में एक 8 वर्षीय मासूम की जिंदगी बची है।

पुलिस के अनुसार यह हादसा बाड़मेर जिले के सिणधरी और आरजीटी थाना इलाके की सरहद पर शनिवार को हुआ।उस दौरान एक कार में गुजरात के धानेरा निवासी पांच लोग जसोल राणी भटियाणी माता के दर्शन के लिए कार से आए हुए थे। वे दर्शन कर वापस लौट रहे थे उसी दौरान उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जबर्दस्त टक्कर हो गई। भिड़ंत होते ही तेज धमाके के साथ कार कबाड़ में तब्दील हो गई।

तीन महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ा

हादसे की जानकारी के बाद आरजीटी और सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में कार सवार द्रौपदी , कमला देवी और मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई और राजेश माहेश्वरी तथा आठ वर्षीय एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गयें पुलिस ने तत्काल घायलों और मृतकों के शवों को गुडामालानी के सरकारी अस्पताल पहुंचायां वहां इलाके के दौरान राजेश महेश्वरी ने भी दम तोड़ दियां हादसे में घायल हुये मनीषा के 8 वर्षीय पुत्र मोंटू कुमार की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ट्रक चालक मौके से फरार, मामला दर्ज
 

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद यहां काफी जाम लग गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव पोसटमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।सिणधरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में बीते कुछ महीनों में कई बड़े एक्सीडेंट हो चुके हैं। इनमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं।