सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज में अक्सर देखने को मिलता है कि कैसे डांस करते हुए लोगों की मौत हो जाती है। इसपर लोग तमाम तरह की चिंताएं व्यक्त करते हैं। लेकिन डांस करते हुए हार्ट हटैक से मरने वालों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स किसी गाने पर डांस कर रहा होता है। तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आता है और वह डांस करते हुए ही फ्लोर पर गिर जाता और उसकी मौत हो जाती है।
डांस करते वक्त आया हार्ट अटैक
दरअसल मामला राजस्थान के जयपुर का बताया जा रहा है। यहां बड़े भाई के रिटायरमेंट के मौके पर अयोजित सत्संग में शख्स नाच रहा था। बैकग्राउंड में "इन दिन मर जाऊं ली कानूड़ा थ्हारी मुस्कान के मारे" गाना बज रहा होता है। हमारे पास जो वीडियो है उसमें देखा जा सकता है कि माहौल में कलाकार जमकर नाच रहा है। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और वहीं पर वह गिर जाता है। जानकारी के मुताबिक मन्नालाल जाखड़ के बड़े भाई के रिटायरमेंट के अवसर पर घर पर ही सत्संग का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में मन्नालाल डांस कर रहा था। डांस करते हुए अचानक उसकी हालत खराब होने लगी। पहले तो मन्नालाल लड़खड़ाए और फिर वहीं जमीन पर गिर पड़े।
मौत का वीडियो वायरल
काफी देर तक मन्नालाल जब नहीं उठे तो वहां खड़े लोग अचानक चिंतित होने लगे। इसके बाद आनन-फानन में मन्नालाल को परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मन्नालाल को मृत घोषित कर दिया बता दें कि मन्नालाल सरकार शिक्षक थे और भाई के रिटायरमेंट पर घर में ही सत्संग में नाच रहे थे। अपने गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह आए थे। इसी दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और लोग इस वीडियो को देखकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।