जयपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। लोकसभा के चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे जिसमें से पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई, पाचवां चरण को 20 मई, छठा 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।
राजस्थान में कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग ने बताया कि राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण यानी 19 अप्रैल को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान होगा और बाकी 13 सीटों पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा।
पहले चरण 19 अप्रैल को इन सीटों पर चुनाव-
- गंगानगर
- बीकानेर
- चुरू
- झुंझुनूं
- सीकर
- जयपुर ग्रामीण
- जयपुर
- अलवर
- भरतपुर
- करौली-धौलपुर
- दौसा
- नागौर
दूसरे चरण 26 अप्रैल को इन सीटों पर चुनाव-
- टोंक-सवाई माधोपुर
- अजमेर
- पाली
- जोधपुर
- बाड़मेर
- जालौर
- उदयपुर
- बांसवाड़ा
- चित्तौड़गढ़
- राजसमंद
- भीलवाड़ा
- कोटा
- झालावाड़-बारां