A
Hindi News राजस्थान राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री का बयान-अभी और बढ़ेगा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री का बयान-अभी और बढ़ेगा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले प्रवासियों की वजह से राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अभी और बढ़ेंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर: राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले प्रवासियों की वजह से राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अभी और बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात मे संक्रमण ज्यादा है वहां आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए एहतियातन क्वॉरन्टीन सेंटर बने हुए हैं।प्रवासी मजदूरों को क्वॉरन्टीन में रखा जाता है। सबकी कोरोना वायरस की जांच होती है। जितनी ज्यादा जांच करेंगे उतने ज्यादा केस सामने आएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जांच की संख्या बढ़ा दी गयी है। वर्तमान में 15 हजार जांच प्रतिदिन की जाती है। रघुशर्मा ने कहा- एक नई मशीन "कोबोस 8800" 25 मई को आ रही है जिससे प्रतिदिन 4500 जांच होगी। उसके बाद 1 जून को एक और मशीन आएगी।

मंत्री ने कहा- 'कुल मिलाकर जितनी ज्यादा जांच होगी उसी आधार पर केस सामने आएंगे। इसलिए जनता को डरने की जरूरत नहीं है। राज्य में कोरोना जांच ज्यादा हो रही है अभी 17 जिलों में जिला स्तर पर जांच हो रही है जल्द ही सभी जिला स्तर पर जांच शुरू होगी। कोरोना स्थिति पहले से ज्यादा नियंत्रित हैं।'