A
Hindi News राजस्थान कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, नाइट कर्फ्यू, बाजार और स्कूल बंद जैसे कई कदम उठाए

कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, नाइट कर्फ्यू, बाजार और स्कूल बंद जैसे कई कदम उठाए

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार कुछ बड़े फैसले लिए हैं। राज्य सरकार ने कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्र में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद करने की भी घोषणा की गई है।

कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, नाइट कर्फ्यू, बाजार और स्कूल बंद जैसे कई कदम उठाए- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, नाइट कर्फ्यू, बाजार और स्कूल बंद जैसे कई कदम उठाए

जयपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार कुछ बड़े फैसले लिए हैं। राज्य सरकार ने कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्र में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद करने की भी घोषणा की गई है। वहीं, सरकार ने राज्य के प्राथमिक स्कूलों को भी बंद रखने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, सरकार ने राज्य के बाहर से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे के भीतर की कोरोना रिपोर्ट भी दिखानी अनिवार्य कर दी है।

राजस्थान सरकार ने कहा, "22 मार्च से रात 10 बजे के बाद राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्र में बाजार बंद रहेंगे। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा।" सरकार ने कहा, "प्राथमिक स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।" राज्य सरकार ने कहा, "25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।"

राजस्थान में शनिवार को  445 कोरोना केस मिले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नये मामले शनिवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,948 हो गई है। राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 3310 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 445 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,948 हो गई है जिसमें 3310 रोगी उपचाराधीन है। 

उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर में 72, कोटा में 56, उदयपुर में 48, जोधपुर में 47, डूंगरपुर व भीलवाड़ा में 31, अजमेर में 29, राजसमंद में 26 व चित्तौड़गढ़ में 22 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 256 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए हैं, राज्य में अब तक कुल 3,18,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक 2796 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 519, जोधपुर में 308, अजमेर में 223, कोटा में 169, बीकानेर में 167 ,उदयपुर में 125, भरतपुर में 120, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमित की मौत हो चुकी है।