टोंक: राजस्थान में शनिवार को मतदान होना है। मतदान से पहले गुरुवार तक नेताओं ने जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार के दौरान अंतिम समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजेश पायलट और सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था। इसके बाद कहा जाने लगा कि यह उनकी गुर्जर समुदाय के मतदाताओं को साधने की एक रणनीति है। अब पीएम की बातों का सचिन पायलट में जवाब दिया है।
किसी नेता को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं- पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि किसी नेता को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। पायलट ने कहा,‘‘मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी।’’ मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा,‘‘मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है, मेरी चिंता मेरी पार्टी, मेरी जनता करेगी और हम उसके प्रति समर्पित हैं।’’
Image Source : twitterसचिन पायलट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक रैली में सचिन पायलट के संदर्भ में कहा,‘‘गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।’’
मेरे खिलाफ बहुत कुछ कहा गया - सचिन पायलट
इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा गया, बहुत आरोप लगाये गये, लेकिन उन्होंने हमेशा अपना संयम ना खोने और जनता के बीच एक मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की कोशिश की। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का विश्वास जताते हुए पायलट ने कहा,‘‘विचारधारा को लेकर हमारा जो संघर्ष है उसमें हम लोग जीतकर आएंगे और देशभर में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी।'