A
Hindi News राजस्थान हमें माफ कर दीजिए, भूल जाइए और आगे बढ़िए... सचिन पायलट से राहुल गांधी और खरगे ने क्यों कही ये बात

हमें माफ कर दीजिए, भूल जाइए और आगे बढ़िए... सचिन पायलट से राहुल गांधी और खरगे ने क्यों कही ये बात

सचिन पायलट ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले मीडिया से बात की और चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की पसंद के बारे में सवालों के जवाब दिए।

sachin pilot- India TV Hindi Image Source : PTI नामांकन दाखिल करने से पहले सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत की

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने मीडिया से कहा, ''मुझे सभी को माफ कर आगे बढ़ने के लिए कहा गया है, मैं इसी लाइन पर आगे बढ़ रहा हूं। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, कोई गुटबाजी नहीं है।” उनके और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच पुराने मुद्दों पर पायलट बोले, ''खरगे जी ने कहा, राहुल गांधी जी ने मुझसे कहा कि सचिन पायलट जी हमें माफ कर दीजिए, भूल जाइए और आगे बढ़िए... और हम सब आगे बढ़ गए हैं।''

नामांकन के साथ किया शक्ति प्रदर्शन
पायलट हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे और अपना शक्ति प्रदर्शन किया। सुबह करीब 11:30 बजे टोंक के सवाई माधोपुर चौराहे से रैली को रवाना करने से पहले उन्होंने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। पायलट की नामांकन रैली में विधायक डॉ. रघु शर्मा, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, खिलाड़ी लाल बैरवा, टोंक प्रभारी अनिल चोपड़ा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चुनाव जीतने के बाद CM पद के लिए कांग्रेस की पसंद कौन?
रैली के लिए बाजार में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। शर्मा को रैली में देख कर सभी को आश्चर्यच हुआ क्योंकि वो अशोक गहलोत खेमे से हैं। पायलट ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले मीडिया से बात की और चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की पसंद के बारे में सवालों के जवाब दिए। पायलट ने कहा, ''कांग्रेस कभी भी इन सब बातों की पहले से घोषणा नहीं करती। बहुमत मिलने के बाद पार्टी आलाकमान तय करता है कि नेतृत्व कौन करेगा। पार्टी हर उम्मीदवार के साथ खड़ी है।'' उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और "सोनिया गांधी, खड़गे और राहुल गांधी का केवल एक समूह है।"

यह भी पढ़ें-