राजस्थान के स्कूलों में ड्रेस के अलावा छात्र-छात्राएं कुछ और पहन कर नहीं आएंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आदेश जारी हो चुके हैं कि स्कूल में यूनिफॉर्म के अलावा कुछ भी मान्य नहीं। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म पहन कर ही स्कूल में जाइए। उन्होंने कहा कि ये पहले से लागू है। निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसी शिकायत मिली तो कार्रवाई करूंगा।
मैंने हिजाब की चर्चा की ही नहीं...
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, "मैंने हिजाब की चर्चा की ही नहीं, ड्रेस कोड के अलावा कुछ भी पहन कर नहीं आ सकते।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं तंजीम बहन की बहादूरी की दाद देता हूं कि उनमें देशभक्ति का जज्बा है और देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है। मैं चाहता हूं कि राजस्थान में ऐसी लाखों बहनें हों जिनमें देशभक्ति का जज्बा हो।"
राजस्थान में हिजाब को लेकर घमासान
बता दें कि कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में हिजाब को लेकर घमासान जारी है। हिजाब को लेकर गुजरात की तंजिम मेरानी जयपुर में अपने पिता के साथ अनशन पर बैठी हैं। आंदोलन के बाद राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री को सामने आना पड़ा। साथ ही यह कहना पड़ा कि स्कूलों में स्कूल ड्रेस कोड ही लागू होगा और जो इसका पालना नहीं करेगा, वह अपने लिए कोई दूसरा स्कूल ढूंढ सकता है।
ये भी पढ़ें-
रायबरेली नहीं तेलंगाना से चुनाव लड़ सकती हैं सोनिया गांधी, इस सीट के लिए मिला ऑफर
नाबालिग बच्चे की हत्या कर गड्ढे में छिपाया, 14 दिन बाद मिली लाश, आरोपी के घर पर चला बुल्डोजर
आज UCC बिल पेश करेगी धामी सरकार, उत्तराखंड विधानसभा के बाहर धारा 144 लागू