A
Hindi News राजस्थान Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में 47 नए मामलों के साथ 1935 तक पहुंचा कुल आंकड़ा, जानिए किस जिले में कितने केस

Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में 47 नए मामलों के साथ 1935 तक पहुंचा कुल आंकड़ा, जानिए किस जिले में कितने केस

गुरुवार सुबह सामने आए 47 नए कोरोना वायरस मामलों में अधिकतर मामले जोधपुर और जयपुर के ही हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

Rajasthan districtwise coronavirus cases including deaths and cured till April 23rd Morning- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rajasthan districtwise coronavirus cases including deaths and cured till April 23rd Morning

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है , राज्य के जयपुर और जोधपुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले देखे जा रहे हैं। गुरुवार सुबह राजस्थान में 47 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1935 हो गया है। गुरुवार सुबह सामने आए 47 नए कोरोना वायरस मामलों में अधिकतर मामले जोधपुर और जयपुर के ही हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को सामने आए 47 नए कोरोना वायरस मामलों में 20 जोधपुर और 12 जयपुर के हैं। इनके अलावा 10 नए केस नागौर में दर्ज किए गए हैं और 2-2 केस कोटा और हनुमानगढ़ तथा 1 केस अजमेर में दर्ज किया गया है। जयपुर में अब कुल 737 कोरोना वायरस मामले हो गए हैं और जोधपुर में भी आंकड़ा बढ़कर 307 हो गया है। इनके अलावा कोटा में 116, टौंक में 115, अजमेर में 104, भरतपुर में 103, नागौर में 85 और बंसवाड़ा में आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया है। बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों में हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस की वजह से अबतक कुल 27 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन राहत की बात ये है कि राज्य में गुरुवार को आए आंकड़ों में किसी की मौत की खबर नहीं है। राज्य में कोरोना वायरस से अबतक कुल 344 लोग ठीक हुए हैं, जिनमें 133 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।