A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में सस्पेंस खत्म, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा होंगे डिप्टी CM

राजस्थान में सस्पेंस खत्म, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा होंगे डिप्टी CM

पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में यह घोषणा की गई।

diya kumari- India TV Hindi Image Source : PTI दीया कुमारी

राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसकी पर्ची आ गई है जिसमें भजनलाल शर्मा के नाम का खुलासा हो गया है। साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ये थर्ड सरप्राइज दिया है। चार बजे विधायक दल की मीटिंग शुरू हई थी जिसमें विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक खत्म होने के बाद राजस्थान के नए सीएम और डिप्टी सीएम का ऐलान किया गया। रेस में सबसे आगे अनिता भदेल का नाम था।

भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की यहां हुई बैठक में यह घोषणा की गई। शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। वह भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर बैठक में शामिल होने आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में उनके नाम की घोषणा की गई। इस मौके पर पूर्व मुख्यंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।

बीजेपी राज में 30 साल बाद फिर उपमुख्यमंत्री

बता दें कि इससे पहले राजस्थान में भाजपा राज में कभी दो उपमुख्यमंत्री नहीं रहे। 1952 से लेकर अब तक प्रदेश में पांच उपमुख्यमंत्री रहे। इनमें चार कांग्रेस और एक भाजपा के राज में बनाए गए थे। वहीं, 2002-2003 में कांग्रेस राज में दो डिप्टी सीएम रहे थे।  1993 में भाजपा ने पहली और आखिरी बार हरिशंकर भाभड़ा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया था। इस बार पार्टी ने एक उपमुख्यमंत्री बनाकर 30 साल बाद यह प्रयोग दोहराया। दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं इसलिए यह भाजपा की ओर से एक नई शुरुआत है।