A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना के 52 नए मामले आए सामने, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6794 पहुंची

राजस्थान में कोरोना के 52 नए मामले आए सामने, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6794 पहुंची

आज यानी रविवार (25 मई) को राजस्थान में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 6794 हो गई है। ये जानकारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

Rajasthan Coronavirus cases till May 24th - India TV Hindi Image Source : AP Rajasthan Coronavirus cases till May 24th 

नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां एक तरफ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सबसे ज्यादा रिकवरी रेट का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना मामलों की संख्या में दिन प्रति दिन इजाफा हो रहा है। आज यानी रविवार (25 मई) को राजस्थान में कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 1 मौत भी हुई है। राज्य में अबतक कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 6794 हो गई है। ये जानकारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को चित्तौरगढ़ में एक और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 161 हो गयी है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, राज्य में कुल 303935 लोगों के सैंपल जांच के लिए प्राप्त किए गए हैं जिसमें 6794 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 292390 लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आयी है जबकि 4751 लोगों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में कोरोना के 2829 एक्टिव केस हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 77 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। 

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और अजमेर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से 77 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे राज्य में अभी तक कुल 161 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि, राज्य में अबतक 3804 लोग कोरोना को मात देकर सही भी हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, 24 मई 2020 (रविवार) सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,31,868 तक पहुंच गई है। इसमें 54,441 ठीक हुए मरीज और अबतक कुल 3867 लोगों की मौत शामिल है। बीते 24 घंटों की 6767 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के मामले में कोरोना वायरस ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है। लगातार तीसरे दिन देश में 6 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 41.28 प्रतिशत है जबकि कोरोना से मृत्यु दर 2.9 प्रतिशत है।