A
Hindi News राजस्थान राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, 24 घंटे में कुल 3232 नए केस मिले

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, 24 घंटे में कुल 3232 नए केस मिले

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’’ 

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, 24 घंटे में कुल 3232 नए केस मिले- India TV Hindi Image Source : ANI/FILE राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, 24 घंटे में कुल 3232 नए केस मिले

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 3,232 नये मामले सामने आये हैं। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,47,168 हो गई है। वहीं, राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,181 तक पहुंच गया। 

सोमवार को सामने आए नए मामलों में एक मामला राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का भी है, सोमवार को उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’’ 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मौत हुई हैं।

राज्य में मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 2,181 हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 416, जोधपुर में 220, अजमेर में 165, बीकानेर में 158, कोटा में 125, भरतपुर में 101, उदयपुर में 84, और पाली में 82 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,20,871 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 3,232 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,47,168 हो गयी, जिनमें से 24,116 रोगी उपचाराधीन हैं।

नये मामलों में जयपुर में 599, जोधपुर में 435,अलवर में 276, कोटा में 275, अजमेर में 187,बीकानेर में 182, भीलवाड़ा में 160, नागौर में 134, गंगानगर में 102, उदयपुर में 100,भरतपुर में 90, हनुमानगढ में 88 नये संक्रमित शामिल हैं।