A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, 802 नए पॉजिटिव केस मिले

राजस्थान में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, 802 नए पॉजिटिव केस मिले

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगो की मौत हो गई जबकि 802 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 106700 हो गई।

राजस्थान में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, 802 नए पॉजिटिव केस मिले- India TV Hindi Image Source : AP राजस्थान में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, 802 नए पॉजिटिव केस मिले

जयपुर: राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगो की मौत हो गई जबकि 802 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 106700 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1271 हो गयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 802 नये मामले सामने आए हैं जिनमें जयपुर के 116, जोधपुर के 113, कोटा के 49, अलवर के 45, अजमेर के 43 संक्रमित शामिल हैं। राज्य में फिलहाल 17541 रोगी उपचाराधीन हैं।

वहीं, पूरे देश की बात करें तो अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 50 लाख के पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 82961 नए मामले देखने को मिले हैं और इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 50,20,359 हो गया है। दुनियाभर में एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के जितने मामले भारत में आ रहे हैं उतने मामले दुनिया के किसी दूसरे देश में नहीं आ रहे।  

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1290 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है। कोरोना वायरस अबतक देश में 82066 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। पूरे देश में रोजाना 1000 से ज्यादा लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं।

कोरोना की वजह से हुई मौतों और लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुछ राहत की बात ये है कि इस जानलेवा वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन जिस रफ्तार से नए मामले सामने आ रहे हैं उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 82961 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अबतक कुल 39,42,360 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 78.52 प्रतिशत है।

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है, मंगलवार को देशभर में 11.16 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 5.94 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।