जयपुर: राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 101436 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1228 हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि यहां संक्रमण के 731 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 101436 हो गयी, जिनमें से 17286 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में जोधपुर में 105, जयपुर में 101, कोटा में 61,अजमेर में 50, अलवर में 45 नये संक्रमित शामिल हैं।
वहीं, पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों यानि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 94372 नए मामले सामने आए हैं और कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 4754356 हो गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1114 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है। अबतक यह वायरस पूरे देश में 78399 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। अब ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब रोजाना मौत का आंकड़ा 1000 से नीचे हो।
हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन जिस रफ्तार से नए मामले सामने आ रहे हैं उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 78399 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अबतक कुल 3702595 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 77.87 प्रतिशत है।
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है, शनिवार को देशभर में 10.71 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 5.62 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।