A
Hindi News राजस्थान Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में 57 नए मामले, 1500 के पार आंकड़ा, जयपुर में 43 नए केस

Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में 57 नए मामले, 1500 के पार आंकड़ा, जयपुर में 43 नए केस

ज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार दोपहर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार दोपहर 2 बजे तक राज्य में 57 नए मामले आए हैं जिनमें अकेले जयपुर में ही 43 केस हैं

<p>Lucknow: A bus carrying stranded students from Kota on...- India TV Hindi Image Source : PTI Lucknow: A bus carrying stranded students from Kota on its way to Balia during a nationwide lockdown in the wake of coronavirus pandemic, in Lucknow, Sunday, April 19, 2020.

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं और इनके साथ राज्य में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 1535 हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार दोपहर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार दोपहर 2 बजे तक राज्य में 57 नए मामले आए हैं जिनमें अकेले जयपुर में ही 43 केस हैं। जयपुर में 10 हजार से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और अबतक जयपुर में 578 कोरोना वायरस मामले आए हैं जो राज्य में किसी भी जिले के सबसे ज्यादा मामले हैं।

सोमवार को राजस्थान में जयपुर के अलावा जोधपुर में 6, कोटा में 3 झुनझुनू में 2 और अजमेर, बंसवाड़ा और नौगार से 1-1 मामला सामने आया है। सोमवार को राजस्थान में कोरोना वायरस की वजह से 2 लोगों की मौत की भी खबर है। नागौर और कोटा में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान में आबतक कुल मिलाकर 25 लोगों की जान जा चुकी है।

राजस्थान में जयपुर के अलावा कोरोना वायरस के ज्यादा मामलों वाले जिलों में जोधपुर (234 मामले), भरतपुर (102 मामले), कोटा (102 मामले), टौंक (95 मामले), बंसवाड़ा (61 मामले) तथा नागौर (59 मामले) है। बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों में हैं। राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे ज्यादा 13 लोगों की जान जयपुर में ही गई है।