जयपुर: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी तक करीब साढ़े चार लाख लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों के परिवार की मदद के लिए अशोक गहलोत सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।
सरकार ने कहा है कि वह कोरोना के कारण जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देगी। लेकिन, आज तक लोगों को न ही मुआवजा मिला है और न ही सरकार की ओर से उन्हें कोई पूछने आया है।
जयपुर के ऐसे ही परिवार से इंडिया टीवी ने बातचीत की तो पता चला कि आज तक इन लोगों के यहां कोरोना से मृत्यु का सर्टिफिकेट तक नहीं मिला है। यहां राजेश सिंह के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
राजेश सिंह की मौत 10 मई को कोरोना वायरस से हुई थी, जिसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उनके परिवार से वादा किया था कि परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी और बच्चों को पढ़ाने-लिखाने का खर्चा भी सरकार देगी।
लेकिन, आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। सरकार के दावों की हकीकत खोलती इस सच्चाई के बारे में जब हमने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही मीटिंग लेकर सबको मुआवजा दे दिया जाएगा।
राजस्थान में 329 ऐसे परिवार हैं, जिनका क्लेम बॉन्ड तो भरवा लिया गया है लेकिन अभी तक किसी को भी मुआवजा नहीं मिला है।