कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की घोषणा की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी सरकारी कर्मियों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करके सरकारी कर्मियों के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी सरकारी कर्मियों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है। हमने जनता के हित में काम किया है, काम करते रहेंगे।’’
युवाओं के लिए घोषणा करते हुए गहलोत ने कहा था कि उनकी सरकार आगामी साल में सरकारी विभागों में 1 लाख पदों पर भर्तियां करेंगी। 20 हजार महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना लागू होगी। बजट में CISF की तर्ज पर RISF के गठन की घोषणा की गई। इसके तहत 2000 हजार सुरक्षाकर्मियों की भर्ती होगी। इनकी तैनाती रिको जैसे इंडस्ट्रियल एरिया में की जाएगी।
इस दौरान सरकार ने राजस्थान के 200 विधायकों को iPhone 13 गिफ्ट किया है। सरकार के इस फैसला की चर्चा खूब हो रही है। ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर इसका विरोध ही कर रहे हैं। पिछले साल, गहलोत सरकार ने बजट की कॉपी के साथ विधायकों को iPad दिया था। आमतौर पर बजट पेश होने का बाद सभी विधायकों को बजट की कॉपी दी जाती है।
विधायकों को दिये iPhone 13
सदन छोड़ने से पहले ब्रीफकेस में विधायकों को बजट की कॉपी देने का रिवाज़ है। इस बार ब्रीफकेस की क्वालिटी काफी अच्छी थी जो एक चमड़े का बैग था। विधायकों ने जब बजट की कॉपी देखने के लिए हाथ डाला तो अंदर iPhone 13, चार्जिंग अडेप्टर और कवर रखा हुआ था। इस देखकर सभी विधायक हैरान रह गए। सभी विधायकों को मिले इस तोहफे के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।