जोधपुर (राजस्थान): जोधपुर के शेरगढ़ में कांग्रेस विधायक मीना कंवर और उनके पति उम्मेद सिंह ने थाने के अंदर जमकर हंगामा किया और फर्श पर ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस की महिला विधायक मीना कंवर और उनके पति की थाने में पुलिस अधिकारी से बहस भी हुई। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मीना कंवर और उनके पति, पुलिस अधिकारी से बहस करते दिख रहे हैं।
दरअसल, विधायक मीना कंवर और उनके पति उम्मेद सिंह के एक रिश्तेदार को पुलिस ने शराब पीते पकड़ा था और उसका चालान कर दिया था, जिसके बाद विधायक मीना कंवर ने पुलिस पर अपने रिश्तेदार को छोड़ने का दबाव बनाया और जब पुलिस ने बात नहीं मानी तो वह थाने में ही धरने पर बैठ गईं। विधायक का कहना है कि 'सबके बच्चे पीते हैं, मेरे रिश्तेदार ने पी ली तो कौन सा गुनाह कर दिया।'
वायरल वीडियो में हो रही बातचीत-
- विधायक मीना कंवर- बच्चा मेरा है, घर का बच्चा है।
- विधायक के पति उम्मेद सिंह- विधायक नीचे बैठी है और तुम कुर्सी पर बैठे हो।
- पुलिस अधिकारी- आप इंसानियत से बोलो
- विधायक के पति उम्मेद सिंह- तो क्या कर लेगा
- पुलिस अधिकारी- इंसानियत से बोलो, आपको कुर्सी दे रहे हैं, आप नहीं बैठ रहे हो।
- विधायक मीना कंवर- मैंने रिक्वेस्ट की है आपसे, मैंने रिक्वेस्ट की है। बच्चे सबके पीते हैं, कोई बात नहीं। बच्चे हैं, थोड़ा बहुत ले लिया। रिक्वेस्ट की है फोन पर, मैंने रिकॉर्ड किया है रिक्वेस्ट करते हुए। बच्चे को अंदर डाल दिया आपने।
- पुलिस अधिकारी- सभी ऐसे दिखे हैं आपको।
- विधायक मीना कंवर- अभी भी समझ जाओ आप।
- पुलिस अधिकारी- ये कुर्सी लो आप।
देखिए वीडियो-