जयपुर: यूपी के प्रयागराज में हुई माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, वह आसान रास्ता है। कानून का पालन करना मुश्किल काम है। गहलोत ने रविवार को पत्रकारों से बात करने के दौरान ये बात कही।
उन्होंने अतीक हत्याकांड की आलोचना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए। यूपी में जो हो रहा है, वह आसान रास्ता है। कठिन रास्ता तब होता है जब आप कानून का पालन करते हैं और न्याय सुनिश्चित करते हैं। इस दौरान गहलोत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा।
पीएम मोदी की एक मात्र चिंता चुनाव जीतना है: गहलोत
गहलोत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की एकमात्र चिंता चुनाव जीतना है और उन्हें जनता की परवाह नहीं है। कानून का राज होना ही चाहिए, अगर ऐसा नहीं है तो ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है। कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए, तभी देश एकजुट होगा और सभी जातियों तथा धर्मों के लोगों का विश्वास बरकरार रहेगा।
गहलोत ने संजीवनी सहकारी घोटाले में कथित रूप से जुड़े होने को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि यह एक गंभीर मसला है। अगर ऐसा उत्तर प्रदेश में हुआ होता तो गजेंद्र सिंह सलाखों के पीछे होते। यह राजस्थान है और हम नियम से चलते हैं वरना वह जेल में होते।
गुरुवार को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री उन्हें दोस्त कहते हैं, लेकिन फिर भी उनके (गहलोत) साथ राजनीति कर रहे हैं। (इनपुट:भाषा से भी)
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: जिस कार्यक्रम में मौजूद थे CM शिंदे, वहीं हो गई करीब 8 लोगों की मौत, सामने आई चौंकाने वाली वजह
दिल्ली: सीबीआई ऑफिस से बाहर निकले सीएम केजरीवाल, शराब नीति मामले में हुई 9 घंटे से ज्यादा पूछताछ