राजस्थान बजट: सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान-100 यूनिट बिजली फ्री, उज्जवला योजना वाले परिवारों को देंगे 500 रुपये
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए. कहा कि- उज्जवला योजना वाले 76000 परिवारों को सिलेंडर 500 रुपया में मिलेंगे, घरेलू उभोक्ताओ को 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
Rajasthan Budget LIVE Updates: सीएम अशोक गहलोत ने विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किये हैं। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना वाले 76000 परिवारों को सिलेंडर के लिए 500 रुपया मिलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि घरेलू उभोक्ताओ को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। 500 करोड़ के कल्याण कोष का गठन किया जाएगा। 100 करोड़ रुपये युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे। इसके साथ ही सीएम ने बड़ी बात कही कि पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी।
Live updates : Rajasthan Budget LIVE Updates: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान-उज्जवला योजना वाले 76000 परिवारों को देंगे 500 रुपये
- February 10, 2023 3:03 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी
ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना
ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा
कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी
स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा
नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी - February 10, 2023 3:02 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
बुजुर्गों को हर साल पेंशन में 15 फीसदी का इंक्रीमेंट मिलेगा
डांग, मगरा, मेवात विकास बोर्ड का बजट 25-25 करोड़ से बढ़ाकर 40-40 करोड़ किया गया।
शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोडवेज की तर्ज पर सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनेगा
बुजुर्गों का हर साल 15 फीसदी पेंशन अपने आप बढ़ेगा।
- February 10, 2023 3:01 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
बजट में महिलाओं और बच्चों को मिली सौगात
महिलाओं को एक लाख तक के लोन पर 8 फीसदी सब्सिडी
दिव्यांग लड़की से शादी करने पर 5 लाख रुपए देगी गहलोत सरकार
स्कूली बच्चों को मिड डे मील में अब हर दिन दूध मिलेगा
- February 10, 2023 3:00 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
उद्योग लगाने के लिए मिलेंगे 5 लाख
जोधपुर व कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे, 100 फूड अधिकारियों की भर्ती होगी
-इंडस्ट्रियल इलाकों में विश्वकर्मा एमएसएमई टॉवर लगेंगे, मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी।
उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी मिलेगी।
- February 10, 2023 2:37 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
संविदा कर्मियों को भी स्थाई करने की घोषणा
संविदा कर्मियों को भी स्थाई किया जाएगा। उनकी पुरानी सेवा को भी सर्विस टेन्योर में शामिल किया जाएगा। संविदा कर्मियों को शोषण मुक्त करने की घोषणा, ठेके पर नहीं लिए जाएंगे संविदाकर्मी।
राजस्थान सरकारी की बड़ी घोषणा- दिव्यांग लड़की से शादी करने पर 5 लाख रूपए मिलेंगे।
[ - February 10, 2023 2:02 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
चिरंजीवी योजना के तहत मिलेगा अब 25 लाख रुपये का बीमा
राजस्थान में हेल्थ को लेकर बड़ी घोषणा, चिरंजीवी योजना के तहत मिलेगा अब 25 लाख रुपये का बीमा, इन लोगों को मिलेगा लाभ।
- February 10, 2023 1:35 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
सीएम की घोषणा
मुख्यमंत्री गहलोत ने बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या प्रतिवर्ष 20000 से 30,000 करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री गहलोत ने '19000 करोड़ का महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की। प्रदेश में नई युवा नीति आएगी. 500 करोड़ का युवा कल्याण कोष स्थापित होगा। पेपरलीक की घटना के लिए SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स गठित होगी। सभी भर्ती परीक्षा निशुल्क, 200 करोड़ का भार आयेगा. विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे. सभी ब्लॉक मुख्यालय पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की घोषणा।
- February 10, 2023 1:34 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
गांव और शहरों में खोले जाएंगे 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल
छात्राओं के साथ छात्रों को भी RTE के तहत निजी स्कूलों में भी नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था होगी। 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल गांव और शहरों में खोले जाएंगे।
- February 10, 2023 1:32 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी राशि
मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई और चिरंजीवी योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गयी।
- February 10, 2023 1:31 PM (IST) Posted by Kajal Kumari
सीएम गहलोत ने का बड़ा ऐलान
प्रताप गढ़, जालोर, राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खुलेगे। मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। RUHS में खुलेगा पोस्ट कोविड सेंटर और RUHS में खुलेगा पोस्ट कोविड सेंटर।