A
Hindi News राजस्थान राजस्थान: गहलोत सरकार में बने 17 नए जिलों से जुड़ी बड़ी खबर, रिव्यू करेगी भजनलाल सरकार

राजस्थान: गहलोत सरकार में बने 17 नए जिलों से जुड़ी बड़ी खबर, रिव्यू करेगी भजनलाल सरकार

भजनलाल सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी बनाई है। गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों और संभागों का मंत्रियों की कमेटी रिव्यू करेगी।

Bhajanlal government- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE भजनलाल सरकार

जयपुर: राजस्थान के नए जिलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। गहलोत सरकार में बने 17 नए जिलों का भजनलाल सरकार रिव्यू करेगी। भजनलाल सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी बनाई है, जिससे कई छोटे जिलों पर संकट आ सकता है। 

मंत्रियों की कमेटी गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों और संभागों का रिव्यू करेगी। जिन नए जिलों पर कांग्रेस राज में सवाल उठे थे, उन्हें खत्म करने या जारी रखने पर यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।

गहलोत सरकार में बने थे 17 जिले

गहलोत सरकार में बालोतरा, फलौदी, अनूपगढ़, डीडवाना, सलूंबर, जोधपुर ग्रामीण, शाहपुरा, सांचौर, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरतल डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण, दूदू जिले बनाए गए थे। इसी को लेकर भजनलाल सरकार रिव्यू करने वाली है।

बीजेपी ने जताया था विरोध 

गहलोत सरकार में जब ये फैसला लिया गया गया, तभी बीजेपी ने इस पर सवाल उठाए थे। अब बीजेपी राजस्थान में पावर में है तो गहलोत सरकार के इस फैसले का रिव्यू होगा।