A
Hindi News राजस्थान राजस्थान के जयपुर और यूपी के लखनऊ स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

राजस्थान के जयपुर और यूपी के लखनऊ स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

प्रिंसिपल को मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

Rajasthan - India TV Hindi Image Source : INDIA TV 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

जयपुर: राजस्थान के जयपुर और यूपी के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर एयरपोर्ट के बाद अब जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल को मेल के जरिए धमकी मिली है। पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है। वहीं यूपी के लखनऊ स्थित एक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 

बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया

अज्ञात व्यक्ति ने प्रिंसिपल को मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी है। जयपुर की पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। 

मोती डंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले मेल मिला था। इसके अलावा महेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, निवारू रोड सेंट टेरेसा सहित अन्य स्कूलों में मेल आया। सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, एटीएस की टीम मौके पर पहुंची है और स्कूल को खाली करवाया गया है। अभी तक सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

यूपी के लखनऊ स्थित स्कूल में भी बम की सूचना 

राजस्थान के जयपुर के बाद यूपी के लखनऊ स्थित स्कूल में भी बम की सूचना मिली है। लखनऊ के Vibgyor स्कूल में बम की सूचना मिली है। स्कूल में अचानक छुट्टी की गई है। अफरा-तफरी के माहौल के बीच अभिभावक अपने बच्चों को घर ले गए हैं। स्कूल में सर्च ऑपरेशन जारी है।

स्कूल के प्रिसंपल की तरफ से कहा गया, 'प्रिय पैरेंटस, अभिवादन! हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से ले जाएं। कृपया अपना वाहक कार्ड साथ रखें। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल आज बंद किया जा रहा है।'