A
Hindi News राजस्थान Rajasthan Assembly Elections: 'हाथ तो मिले लेकिन दिल में खटास', गहलोत-पायलट में खींचतान पर पीएम मोदी ने कसा तंज

Rajasthan Assembly Elections: 'हाथ तो मिले लेकिन दिल में खटास', गहलोत-पायलट में खींचतान पर पीएम मोदी ने कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खटास को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि इनके हाथ तो मिले हैं लेकिन दिल में खटास है।

pm modi, rajasthan assembly elections- India TV Hindi Image Source : PTI नागौर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने नागौर की जनसभा में कहा कि दोनों बेमन से हाथ मिला रहे हैं जबकि उनके दिलों में खटास है। उन्होंने आरोप लगाया ''दिल्ली दरबार अपने ही मुख्‍यमंत्री की कुर्सी को लूटने में बहुत व्यस्त और मुख्‍यमंत्री उनसे निपटने में व्यस्त है। इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया था। अब चुनाव का समय आया है तो ये लोग बेमन से साथ साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।'' 

हर माफिया, हर दबंग खुद को सीएम से कम नहीं मानता

उन्होंने कहा, ''राजस्थान में बार-बार हाथ मिलन का कार्यक्रम होता है। दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आकर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहे दूसरे नेता का कैमरे के सामने हाथ मिलवाते हैं।'' मोदी ने कहा, ''पांच साल में इनके हाथ मिलन की सेंचुरी हो गई, लेकिन मिलाप नहीं हुआ। दिल में खटास है लेकिन ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे हैं।'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '' लोग कहते हैं कि पिछले पांच साल में राजस्थान में कुल मिलाकर 100 मुख्यमंत्री थे। अपने अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दंगाई, हर दबंग खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम मानता ही नहीं था। इसलिए ही यहां महिलाओं पर, दलितों, वंचितों पर अत्याचार चरम पर हैं।'' 

मोदी के गारंटी कार्ड पर देश को भरोसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है क्योंकि उसमें जमीनी सच्चाई है। उन्होंने पूछा, ''एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ मोदी का गारंटी कार्ड। आपको किस पर भरोसा है? मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके कुछ ठोस कारण हैं। उनमें हवाबाजी नहीं है, जमीनी सच्चाई है और एक-एक गारंटी को पूरा करने के लिए समय का हर पल, दिन-रात आपसे किए हुए वादे पूरे करने के लिए हमने खपा दिए हैं।'' 

धारा 370 हटाने, राम मंदिर बनाने, तीन तलाक खत्म करने की गारंटी पूरी की

मोदी ने कहा, ''भाजपा ने गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे, मोदी ने गारंटी पूरी की या नहीं की'' मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने, तीन तलाक को खत्म करने तथा लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने जैसी पहल का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा, ''राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल में डगर-डगर पर आपको विश्वासघात के सिवा और कुछ नहीं दिया। कांग्रेस ने यहां आपको कुशासन वाली सरकार दी। कांग्रेस ने यहां आपको भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी।'' कथित 'लाल डायरी' का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, '' पिछले कई महीने से राजस्थान की 'लाल डायरी' बड़ी चर्चा में है। लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है।'' इससे पहले मोदी ने नागौर के खरनाल में वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन और पूजा की। (इनपुट-भाषा)