राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय बाकी रह गया है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी दलों के नेता राज्य में धुंआधार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। गुरुवार को चुनाव से नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। इसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव में भाग से रहे सभी उम्मीदवारों का डेटा शेयर किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान के चुनावी रण में कुल 1875 उम्मीदवार हुंकार भर रहे हैं।
कितनी है महिला उम्मीदवारों की संख्या?
निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे जिनमें से 490 ने अपने पर्चे वापस ले लिए। कुल 1875 उम्मीदवारों में से 1692 पुरुष और 183 महिला उम्मीदवार हैं। विभाग के मुताबिक, 2018 के चुनाव में 2294 उम्मीदवार थे जिनमें 2105 पुरुष उम्मीदवार एवं 189 महिला उम्मीदवार थीं।
चुनाव व परिणाम की तारीख
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। वहीं, चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ जारी किए जाएंगे। कांग्रेस अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतर रही है तो वहीं, भाजपा ने अब तक किसी को सीएम पद का चेहरा नहीं बनाया है।
गहलोत पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बीते दिन राज्य के उदयपुर में रैली की थी। यहां उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवादियों से सहानुभूति रखने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा था कि यहां कांग्रेस की सरकार है इसलिए पीएफआई जैसे आतंकी संगठन बेखौफ होकर रैलियां निकालते हैं। कांग्रेस सरकार राजस्थान को बर्बाद कर देगी। पीएम ने कहा था कि राजस्थान के कई इलाकों से कहानियां गरीबों का पलायन शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 'तुष्टीकरण की राजनीति ने राजस्थान की संस्कृति और गौरव को खतरे में डाला', कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें- "राजस्थान में 60% मुस्लिम बच्चे एनीमिया से पीड़ित", CM गहलोत पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी