A
Hindi News राजस्थान Rajasthan Assembly Elections: बिजली के तार की चपेट में आया अमित शाह का रथ, बाल-बाल बचे गृह मंत्री

Rajasthan Assembly Elections: बिजली के तार की चपेट में आया अमित शाह का रथ, बाल-बाल बचे गृह मंत्री

राजस्थान में इस महीने की 25 तारीख को 200 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होंगे। इस चुनाव के लिए सभी दलों के नेता राज्य में प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।- India TV Hindi Image Source : PTI केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। भाजपा और कांग्रेस समेत विभिन्न दल चुनावी मैदान में जारी प्रचार अभियान में अपने-अपने दांव पेंच आजमा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पार्टी का प्रचार करने मंगलवार को राजस्थान के नागौर जिले में पहुंचे थे। हालांकि, इस दौरान अमित शाह के रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली के तार की चपेट में आ गया। 

बाल-बाल बचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काफिला बिदियाद गांव से परबतसर की ओर जा रहा था। इस दौरान उनका काफिला एक गली से गुजरा जिसकी दोनों ओर दुकान और घर थे। इस दौरान उनके रथ का ऊपरी हिस्सा तार की चपेट में आ गया जिसके बाद स्पार्किंग हुई। बिजली का तार सड़क पर गिर गया, जिससे रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई।

जांच के आदेश

इस हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह को दूसरे वाहन में परबतसर ले जाया गया जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस घटना की जांच करायी जायेगी। जयपुर में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मामले की जांच के आदेश दिये जायेंगे। 

इस तारीख को चुनाव

राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इस चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ जारी किए जाएंगे। कांग्रेस अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतर रही है तो वहीं, भाजपा ने अब तक किसी को सीएम पद का चेहरा नहीं बनाया है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election: भाजपा पर भड़क गए सीएम अशोक गहलोत, बोले- उन्होंने सारी हदें पार कर दीं

ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में BJP के 36 पदाधिकारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा, आंकड़ा 2 हजार के पार- VIDEO