राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं औक चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं। पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को होगा जिसमें छत्तीसगढ़ औऱ मिजोरम में वोटिंग होगी तो वहीं राजस्थान में विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर को है। इसे लेकर कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल को भी कोटा उत्तर सीट से टिकट दे दिया है। वहीं झालरापाटन से रामलाल चौहान को टिकट दिया है। इस सीट से ही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भाजपा ने टिकट दिया है। इस सीट पर सियासी घमासान देखने को मिलेगा।
कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में खेत्री सीट से मनीषा गुर्जर, झोटवारा से अभिषेक चौधरी, बारी से प्रशांत सिंह परमार, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा, चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जदावत और पिपाल्दा सीट से चेदन पटेल को टिकट दिया गया है।
देखें लिस्ट
Image Source : congressकांग्रेस की लिस्ट
इससे पहले कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था, जिसमें भादरा से अजीत बेनीवाल, डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा, पिलानी से पीतराम काला, सांगारिया से अभिमन्यु पूनियां, दांता रामगढ़ वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा मनीष यादव, चौमूं से डॉ शिखा, आमेर से प्रशांत शर्मा, जमवा रामगढ़ से गोपाल लाल मीणा, हवामहल से आर आर तिवारी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर शहर से अजय अग्रवाल, मालपुरा से घासी लाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में सबसे चर्चित सीट हवामहल है जहां कांग्रेस ने महेश जोशी का टिकट काटकर आरआर तिवारी को टिकट काट दिया है।