A
Hindi News राजस्थान राजस्थान चुनाव के मद्देनजर AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन 20 लोगों को मिला टिकट

राजस्थान चुनाव के मद्देनजर AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन 20 लोगों को मिला टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की यह पहली लिस्ट है। इससे पहले कांग्रेस ने अपने 19 उम्मीदवारों के नामों वाली तीसरी लिस्ट को आज जारी किया था।

Rajasthan Assembly Election 2023 AAP released the first list of candidates these 20 people got ticke- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान चुनाव के मद्देनजर AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट के मुताबिक गंगानगर से डॉ। हरीश राहेजा, रायसिंहनगर से धन्ना राम मेघवाल, भद्रा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र मावर, नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा, खंडेला से राजेश वर्मा, नीम का थाना से महेंद्र मांडिया, श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा, अम्बेर से पीएस तोमर, विद्याधरनगर से संजय बियानी, बागरू से रितू सावरिया, मुंडावर से अनिता चौधरी, थानागाजी से कैलाश मीणा, वीयर से चरनदास जाटव को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट जारी

वहीं बयाना से मुकेश टाइगर, निवाई से महेश कुमार माहेशी, देवली उनियारा से डॉ। राजेंद्र सिंह मीणा, गोगुंडा से हेमाराम मील, उदयपुर से मनोज लबाना और डुंगरपुर से देवेंद्र कटारिया को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि 200 विधानसभा सीटों वाली राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने अबतक 20 उम्मीदवारों के नामों की ही घोषणा की है। वहीं कांग्रेस ने आज अपने तीसरे लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट के मुताबिक सचिन पायलट गुट के 6 लोगों को टिकट मिला है। तारानगर से राजेंद्र राठौड़ के सामने जाट उम्मीदवार नरेंद्र बुड़ानिया चुनावी मैदान में हैं। वहीं भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई शोभा रानी को कांग्रेस ने धौलपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि प्रियंका गांधी की मौजूदगी में शोभा रानी एक दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं।

कांग्रेस ने जारी किया लिस्ट 

कांग्रेस पार्टी ने नगर से वाजिब अली को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि पिछले बार वाजिब अली नगर से ही बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इस बार कांग्रेस से उन्हें टिकट मिला है। तीसरी लिस्ट के मुताबिक तारानगर से नरेंद्र बुड़ानिया, रतनगढ़ से पुषाराम गोदारा, नगर से वाजिब अली, धौलपुर से शोभा रानी कुशवाहा, करौली से लखन सिंह मीणा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार,  बंदीकुई से गजरात खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली उनियारा से हरीश चंद्र मीणा, सीकर से राजेंद्र पारीक, बागरू से गंगा देवी वर्मा, मसौदा से राकेश पारीख को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।