सवाई माधोपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने मासिक धर्म चक्र के दौरान महिलाओं की तकलीफ को समझते हुए बड़ा फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है। गहलोत ने कहा है कि जनहित में हम हर महिला को हर महीने 12 सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराएंगे। सवाई माधोपुर में फ्री सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने की घोषणा करते हुए सीएम गहलोत ने साफतौर पर कहा, ''मासिक धर्म चक्र के दौरान महिलाएं चुपचाप क्यों सहें? इसके आसपास के झिझक को पीछे छोड़ देना चाहिए।''
वहीं, आपको बता दें कि राजस्थान में कामकाजी महिलाओं को मासिक धर्म चक्र के दौरान एक दिन की पेड पीरियड लीव (सवेतन अवकाश) दिए जाने की भी मांग उठ रही है। बिहार में बीते 30 सालों से महिलाओं को पेड पीरियड लीव मिल रही है।
'राजस्थान सरकार के 5 प्रमुख कार्यक्रम देश भर में लागू करवाएं पीएम'
गहलोत ने अपनी सरकार की पांच प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री से मांग की कि वे इन्हें पूरे देश में लागू करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सोच ‘प्रतिक्रियावादी’ है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ जुड़े मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा रसोई योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना, किसानों को 1000 रुपये प्रति माह की सम्मान राशि देने की योजना आदि का जिक्र किया और कहा कि महंगाई के समय में ये योजनाएं लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। गहलोत ने कहा, ‘‘देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी ऐसी कोई योजना नहीं है। हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि हमारे जो पांच कार्यक्रम हैं, उन्हें आप पूरे देश में लागू करवाएं।’’
हमने पूरा इलाज मुफ्त कर दिया है- गहलोत
इसके साथ ही आम लोगों की सामाजिक सुरक्षा पर जोर देते हुए गहलोत ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह पूरे देश के लिए पेंशन की नीति बनाएं और बुजुर्गों आदि को पेंशन के बारे में नीतिगत फैसला किया जाए। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘हमने पूरा इलाज मुफ्त कर दिया है। हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। हिंदुस्तान के किसी राज्य में दस लाख रुपये का बीमा नहीं किया गया है। इसके अलावा अंग प्रत्यारोपण निशुल्क किया जा रहा है। उसके लिए अलग पैकेज बना दिया गया है। इसी योजना से पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी जुड़ा है।’’