A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus के 179 नये मामले, विधानसभा में विधायकों का टीकाकरण

राजस्थान में Coronavirus के 179 नये मामले, विधानसभा में विधायकों का टीकाकरण

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नये मामले आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,21,711 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण से अभी तक 2789 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में 1883 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

Rajasthan adds 179 Covid-19 cases- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 179 नये मामले आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,21,711 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नये मामले आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,21,711 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण से अभी तक 2789 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में 1883 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। नये मामलों में गंगानगर में 31, जयपुर में 29, बाड़मेर-उदयपुर में 16-16, बांसवाड़ा में 13, अजमेर-जोधपुर में 11-11, कोटा में 10 और भीलवाड़ा में नौ मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में और 51 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 3,17,039 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2789 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 519, जोधपुर में 307, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120,उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है। 

वहीं, विधानसभा में विधायकों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीके की पहली डोज लगायी गई। इसके तहत 38 विधायकों सहित कुल 77 लोगों को टीका लगाया गया। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार टीकाकरण अभी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार किसी विधानसभा में कोविड-19 टीकाकरण की पहल की गई है। टीके का दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। टीकाकरण के बाद सभी को मौके पर ही इसका प्रमाणपत्र दिया गया। 

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि देश और राज्य कोरोना से मुक्त होने के रास्ते पर था लेकिन संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। इसलिए प्रदेशवासियों से आग्रह करूंगा कि वे टीका लगवाएं, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने टीकाकरण स्थल पर व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए कहा कि मंत्री, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के आगे आकर टीका लगवाने से आम लोग भी बिना डरे टीका लगवाएंगे।

अभियान के तहत सबसे पहले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने टीका लगवाया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, विधाायक बाबूलाल नागर, अमीन खां, राजकुमार शर्मा, नारायण सिंह देवल, बलवान पूनियां, ज्ञान सिंह, जे. पी. चंदेलिया, सुभाष पूनियां, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जगसीराम कोली, खिलाड़ी लाल बैरवा, राम प्रताप व अभिनेष महर्षि सहित अन्य विधायक और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया। पहले दिन सहित 38 विधायकों और 39 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं सहित कुल 77 लोगों को पहली खुराक लगाई गयी।