जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की खबर सामने आई है। 20 IPS अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
किस अधिकारी को कहां मिली तैनाती?
श्रीमती प्रीति चन्द्रा को उप महानिरीक्षक पुलिस, आर्म्ड बटालियन, जयपुर में तैनाती मिली है। वह इससे पहले उप महानिरीक्षक पुलिस, गृह रक्षा, जयपुर में सेवाएं दे रही थीं। श्री ओम प्रकाश-।। को उप महानिरीक्षक पुलिस, एस डी आर एफ जयपुर भेजा गया है। इससे पहले वह उप महानिरीक्षक पुलिस, सुरक्षा, जयपुर में सेवाएं दे रहे थे।
श्री राज कुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, जयपुर और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर बनाया गया है। पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, आदर्श सिधू को कमांडेंट, 12वीं बटालियन, आर ए एससी नई दिल्ली के पद पर तैनाती मिली है। देवेंद्र विश्नोई को पुलिस अधीक्षक झुंझनू, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, नारायण टोगस को पुलिस उपायुक्त, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, जयपुर में तैनाती दी गई है। मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक केकड़ी बनाया गया है।
VIDEO: लंदन में भारतीय हाई कमीशन के सामने जमा होकर प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थक, बढ़ाई गई सुरक्षा
परफ्यूम का इस्तेमाल करने वाले पायलटों और फ्लाइट अटेंडेंट्स की अब खैर नहीं! हो सकती है कार्रवाई