A
Hindi News राजस्थान जयपुर में अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई का शंखनाद होगा: सुरजेवाला

जयपुर में अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई का शंखनाद होगा: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा, दिल्ली की डरी हुई मोदी सरकार ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली की अनुमति रद्द कर दी।

Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Rahul Gandhi Congress Jaipur Rally- India TV Hindi Image Source : PTI रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘महंगाई हटाओ महारैली’ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी।

Highlights

  • रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने लोगों से रोजी-रोटी के अवसर छीन लिए।
  • कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में रैली कर रही है।
  • सुरजेवाला ने कहा, 12 दिसंबर को राजस्थान महंगाई के खिलाफ महायुद्ध का साक्षी बनेगा।

जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं संगठन महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि जयपुर में रविवार को प्रस्तावित ‘महंगाई हटाओ महारैली’ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जनविरोधी मोदी सरकार ने एक तरफ लोगों से रोजी-रोटी के अवसर छीन लिए वहीं दूसरी तरफ देश को महंगाई की आग में झोंक दिया। बता दें कि कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में रैली कर रही है जिसे पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी संबोधित करेंगे।

‘राजस्थान महंगाई के खिलाफ महायुद्ध का साक्षी बनेगा’
सुरजेवाला ने कहा, ‘12 दिसंबर को राजस्थान महंगाई के खिलाफ महायुद्ध का साक्षी बनेगा। सत्ता के नशे में मदमस्त और कुंभकर्णी नींद में सोई अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई का शंखनाद होगा जिसकी गूंज समूचे देश में सुनाई पड़ेगी।’ यह रैली पहले दिल्ली में होनी थी लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर इसे जयपुर में किया जा रहा है। सुरजेवाला ने कहा, ‘दिल्ली की डरी हुई मोदी सरकार ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली की अनुमति रद्द कर दी लेकिन उसे नहीं मालूम कि राजस्थान की मिट्टी में शौर्य है, राजस्थानी मिट्टी में खुद्दारी है।’

‘अहंकारी तानाशाह परास्त हुए हैं और यही होगा’
सुरजेवाला ने कहा, ‘जब-जब राजस्थान की वीरभूमि की माटी को माथे पर लगाकर किसी भी जंग का शंखनाद किया गया है तो अहंकारी तानाशाह परास्त हुए हैं और यही होगा।’ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर महंगाई का पर्याय बनी मोदी सरकार का नाम लो तो दो ही प्रतिध्वनि सुनाई देती हैं एक महंगाई और दूसरी बेरोजगारी। मोदी सरकार ने देश के लोगों पर दोहरा प्रहार किया है एक तरफ रोजी-रोटी के अवसर छीन लिए तो दूसरी तरफ देश को महंगाई की आग में झोंक दिया।'

‘पूंजीपतियों के लिए मौका एवं देश के लोगों को धोखा’
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार के बीते 7 साल के कार्यकाल पर नजर डाली जाए तो सिर्फ और सिर्फ ‘पूंजीपतियों के लिए मौका एवं देश के लोगों को धोखा’ यही मोदी सरकार का सार समझ आता है।