A
Hindi News राजस्थान ससुराल बना पति-पत्नी के बीच दीवार तो 'दारा सिंह' बन गया चूरू का प्रभुसिंह, 'गदर' फिल्म जैसी है लव स्टोरी

ससुराल बना पति-पत्नी के बीच दीवार तो 'दारा सिंह' बन गया चूरू का प्रभुसिंह, 'गदर' फिल्म जैसी है लव स्टोरी

चूरू में एक अनोखा प्रेमी कहानी का मामला सामने आया है। यहां पर एक ट्रक ड्राइवर ससुराल से पत्नी को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा और सुरक्षा की मांग की।

प्रभुसिंह और मंजू- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रभुसिंह और मंजू

चूरू: राजस्थान के चूरू जिले में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक ट्रक ड्राइवर अपनी ही पत्नी को भगाकर एसपी दफ्तर पहुंच गया और अपनी और पत्नी की सुरक्षा की गुहार लगाई। यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, जिसमें पति-पत्नी के प्यार के बीच समाज और परिवार की दीवार खड़ी हो गई।
 
2022 में शादी, 2023 में तलाक, 2025 में पत्नी को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा पति
 
जेतसिसरिया गाजूसर निवासी 32 वर्षीय प्रभु सिंह ने बताया कि उसकी शादी साल 2022 में चोरडिया राजासर निवासी 36 वर्षीय मंजू कंवर से हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा। मंजू के पीहर पक्ष ने उस पर दबाव डालकर तलाक करवा दिया और उसे प्रभु सिंह से दूर कर दिया।

तलाक के बाद भी एक-दूसरे के संपर्क में थे दोनों
 
हालांकि, तलाक के बावजूद दोनों के बीच बातचीत बनी रही और दोनों एक-दूसरे से फोन पर संपर्क में थे। आखिरकार, 11 मार्च 2025 को मंजू ने अपने पति के साथ भागने का फैसला किया। लेकिन जब मंजू के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दीं, जिससे डरकर दोनों चूरू एसपी दफ्तर पहुंच गए और सुरक्षा की मांग की।


 
पत्नी ने पुलिस के सामने सुनाई अपनी दास्तान

एसपी दफ्तर पहुंचकर मंजू कंवर ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और परिवार के लोग उसका पीछा कर रहे हैं और उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह प्रभु सिंह को छोड़ दे। लेकिन वह अपने पूर्व पति के साथ रहना चाहती है और अब अपने घर को फिर से बसाना चाहती है। एसपी से शिकायत के बाद भानीपुरा पुलिस चूरू पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

प्रेम नगरी चूरू में प्रेम कहानियों की अनोखी मिसाल
 
चूरू को अब प्रेम नगरी कहा जाने लगा है, जहां अक्सर प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। आमतौर पर प्रेमी जोड़े घर से भागकर शादी करते हैं, लेकिन इस मामले में पति ने अपनी ही पत्नी को भगाया, जिससे यह घटना चर्चा का विषय बन गई।

(चूरू से अमित शर्मा की रिपोर्ट)