राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रेमी जोड़े ने खेत में पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि ढाबर गांव के खेत में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके पाए गए। युवक की पहचान 25 वर्षीय निर्मल पालीवाल और युवती की पहचान 20 वर्षीय संगीता ऊर्फ पूजा भाट के रूप में की गई है। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समाज के युवक से करा दी थी युवती की शादी
मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल पहले घर से भाग गए थे और दोनों शादी करने वाले थे। घर से भागे युवक-युवती को परिजन वापस लेकर आ गए और युवक के परिजनों को पाबंद कर कहा कि युवक गांव में नहीं आएगा। वहीं, युवती की शादी बुसाके समाज के युवक के साथ कर दी। इसके बाद भी युवती अपने प्रेमी के संपर्क में थी। दोनों सोमवार रात को घर से फरार हो गए और खेत में जाकर झाल के पेड़ से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। दोपहर एक बजे खेत में एक ही रस्सी से प्रेमी जोड़ा लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नमित मेहता और एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Image Source : social mediaसुसाइड नोट
युवती के परिजनों ने युवक के परिवार पर किया हमला
युवक-युवती ने रात में ही सुसाइड नोट वायरल कर दिया और उसमें लिखा है, ''साथ जी नहीं सकते तो क्या, साथ मर तो सकते हैं। आखिर इच्छा है कि दोनों का अंतिम संस्कार साथ में करना।'' मंगलवार की सुबह युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवक के परिजनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें-