A
Hindi News राजस्थान NEET की परीक्षा देने आए एक छात्र ने दूसरे को चाकू से गोदा, एग्जाम सेंटर के बाहर की वारदात

NEET की परीक्षा देने आए एक छात्र ने दूसरे को चाकू से गोदा, एग्जाम सेंटर के बाहर की वारदात

समूचे देश में आज नीट परीक्षा का आयोजन किय गया। इस दौरान राजस्थान के सीकर जनपद में परीक्षा केंद्र के बाहर ही एक छात्र को चाकू मारने की खबर सामने आई है।

सीकर के दांतारामगढ़ में नीट यूजी परीक्षा केंद्र के बाहर एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को मारा - India TV Hindi Image Source : PIXABAY सीकर के दांतारामगढ़ में नीट यूजी परीक्षा केंद्र के बाहर एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को मारा चाकू

राजस्थान के सीकर जिले से एक चौंकाने और डराने वाला मामला सामने आया है। जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में नीट की परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को चाकू मारा। आरोपी ने परीक्षा केंद्र के बाहर दूसरे युवक को पेट में चाकू मारा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हमला करने वाले परीक्षार्थी का नाम नवीन बताया जा रहा है। वहीं जिस युवक को चाकू मारा गया उसका नाम यश कुमार है। यश कुमार को गंभीर अवस्था में सीकर रैफर किया गया। 

परीक्षा केंद्र के बाहर हुई वारदात 

घटना स्वामी नित्यानंद इंटरनेशनल एकेडमी दांता परीक्षा केंद्र के बाहर की है। दोनों छात्र मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट सीकर के बताए जा रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहा। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस परीक्षा खत्म होने का इंतजार कर रही। 

एग्जाम से दो घंटे पहले की खुदकुशी 

बता दें कि पूरे देश में आज नीट परीक्षा को आयोजित किया गया। इस दौरान बिहार के नालंदा जिले से नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र के सुसाइड की खबर सामने आई है। जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के काठमांडू टोला में रविवार को NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा के दो घंटा पहले अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम प्रियांशु कुमार है, जिसकी उम्र 20 वर्ष थी। परिवार के लोगों ने बताया कि वह NEET की तैयारी कर रहा था और आज ही उसकी परीक्षा थी। 

दरवाजे को अंदर से कर लिया था बंद 

परिवार के लोगों ने बताया कि प्रियांशु ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। उन्होंने बताया कि दरवाजा को खुलवाने का काफी प्रयास किया। लेकिन जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो हम गेट तोड़कर अंदर गए और देखा कि वो पंखे से लटका हुआ था

रिपोर्ट- मुकुल जोशी 

ये भी पढ़ें- "NEET की परीक्षा नहीं निकाल सकते...," एग्जाम से दो घंटे पहले छात्र ने मौत को लगाया गले