A
Hindi News राजस्थान नहीं रही सरिस्का की उम्रदराज बाघिन, पूंछ में गहरे जख्म से थी परेशान

नहीं रही सरिस्का की उम्रदराज बाघिन, पूंछ में गहरे जख्म से थी परेशान

सरिस्का टाईगर रिजर्व में उम्रदराज बाघिन ST-2 की मौत हो गई। बाघिन का काफी दिनों से इलाज चल रहा था। बाघिन के पूंछ में गहरा घाव था।

बाघिन ST- 2 की मौत- India TV Hindi बाघिन ST- 2 की मौत

राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का टाईगर रिजर्व से बुरी खबर सामने आई है। यहां नया पानी क्षेत्र में करणाकाबास एंकलोजर में इलाजरत उम्रदराज बाघिन ST-2 की मौत हो गई। बाघिन का काफी दिनों से इलाज चल रहा था। बाघिन के पूंछ में गहरा घाव था। बाघिन एसटी- 2 मंगलवार दोपहर से ही एक ही स्थान पर बैठी हुई थी। मॉनिटरिंग टीम की ओर से बाधिन एसटी- 2 की सतत निगरानी की जा रही थी। 

कितने साल की थी ST-2 बाघिन?

टीम की ओर से मंगलवार शाम 5.00 बजे बताया गया कि बाघिन एसटी-2 का कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है। अंदेशा होने पर मॉनिटरिंग टीम एवं स्टाफ की ओर से  एंक्लोजर में राजकीय वाहन से अंदर जाकर देखा, तो पाया कि बाधिन एसटी-2 की मौत हो चुकी थी। बाधिन एसटी-2 की उम्र 19 साल से अधिक थी।

Image Source : IndiaTvबाघिन ST- 2 की मौत

बाघिन एसटी-2 का पोस्टमॉर्टम

बाधिन एसटी-2 को 04 जुलाई 2008 को रणथम्भौर से लाकर सरिस्का टाईगर रिजर्व में पुर्ननिर्वासित किया गया था। बाघिन एसटी-2 ने बाघिन एसटी-7, बाघिन एसटी-8, बाघ एसटी-13 एवं बाघिन एसटी-14 बाघों को जन्म दिया। बाघिन एसटी- 2 का पोस्टमॉर्टम चिकित्सकों की टीम द्वारा बुधवार को किया जाएगा।
- राजेश चौधरी की रिपोर्ट