राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का टाईगर रिजर्व से बुरी खबर सामने आई है। यहां नया पानी क्षेत्र में करणाकाबास एंकलोजर में इलाजरत उम्रदराज बाघिन ST-2 की मौत हो गई। बाघिन का काफी दिनों से इलाज चल रहा था। बाघिन के पूंछ में गहरा घाव था। बाघिन एसटी- 2 मंगलवार दोपहर से ही एक ही स्थान पर बैठी हुई थी। मॉनिटरिंग टीम की ओर से बाधिन एसटी- 2 की सतत निगरानी की जा रही थी।
कितने साल की थी ST-2 बाघिन?
टीम की ओर से मंगलवार शाम 5.00 बजे बताया गया कि बाघिन एसटी-2 का कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है। अंदेशा होने पर मॉनिटरिंग टीम एवं स्टाफ की ओर से एंक्लोजर में राजकीय वाहन से अंदर जाकर देखा, तो पाया कि बाधिन एसटी-2 की मौत हो चुकी थी। बाधिन एसटी-2 की उम्र 19 साल से अधिक थी।
Image Source : IndiaTvबाघिन ST- 2 की मौत
बाघिन एसटी-2 का पोस्टमॉर्टम
बाधिन एसटी-2 को 04 जुलाई 2008 को रणथम्भौर से लाकर सरिस्का टाईगर रिजर्व में पुर्ननिर्वासित किया गया था। बाघिन एसटी-2 ने बाघिन एसटी-7, बाघिन एसटी-8, बाघ एसटी-13 एवं बाघिन एसटी-14 बाघों को जन्म दिया। बाघिन एसटी- 2 का पोस्टमॉर्टम चिकित्सकों की टीम द्वारा बुधवार को किया जाएगा।
- राजेश चौधरी की रिपोर्ट