A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 102 नये मामले, कुल संख्या 3.20 लाख के पार

राजस्थान में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 102 नये मामले, कुल संख्या 3.20 लाख के पार

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 102 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,20,557 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 102 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,20,557 हो गई जिसमें 1340 रोगी उपचाराधीन है।

No new death, 102 COVID-19 cases in Rajasthan- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 102 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,20,557 हो गई है। 

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 102 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,20,557 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 102 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,20,557 हो गई जिसमें 1340 रोगी उपचाराधीन है। नये मामलों में जयपुर में 19, जोधपुर-कोटा-उदयपुर में 14-14, राजसमंद में 13, अजमेर-बाड़मेर में 6-6, बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ में 4-4 नये संक्रमित शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में 66 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,16,430 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2787 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 519, जोधपुर में 306, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120,उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है।

इस बीच केंद्र सरकार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए को-विन पोर्टल पर सोमवार सुबह से अबतक 50 लोगों ने पंजीकरण कराया है जबकि टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 2.08 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। 

देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से 60 साल उम्र के उन लोगों का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हुआ, जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। इसके लिए को-विन पोर्टल पर सोमवार सुबह नौ बजे पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। सरकार ने बताया कि पहले दो चरण में मंगलवार एक बजे तक टीके की 1,48,55,073 खुराक दी जा चुकी थी जिनमें से 67,04,856 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 25,98,192 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। 

सरकार के मुताबिक, इनके अलावा अबतक 53,43,219 अग्रिम मोर्चा पर तैनात कर्मियों को भी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 60 साल उम्र के 2,08,791 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है।