A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आए, किसी की मौत नहीं

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आए, किसी की मौत नहीं

चिकित्सा विभाग के शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये। इसमें कहा गया है कि नये मामलों में जयपुर में 15, उदयपुर में 6, बांसवाडा में 5 मामले शामिल हैं।

No fresh Covid death in Rajasthan, 33 new cases- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 33 नये मामले सामने आए।

जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 33 नये मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग के शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये। इसमें कहा गया है कि नये मामलों में जयपुर में 15, उदयपुर में 6, बांसवाडा में 5 मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8952 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 66 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब प्रदेश में 327 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राजस्थान में वैक्सीन की कोई खुराक बर्बाद नहीं हुई और यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने वैक्सीन की बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हमारे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल गिराया था। 

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘आज लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राजस्थान में वैक्सीन की कोई खुराक बर्बाद नहीं हुई बल्कि 13 जुलाई तक 2.46 लाख वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक लगाई गयी। यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने वैक्सीन बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हमारे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल गिराया था।’’

उन्होंने कहा कि वैक्सीन की शीशी में कई बार 10 की जगह 11 खुराक आती है। सावधानीपूर्वक वैक्सीनेशन से इस अतिरिक्त खुराक का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके कारण वैक्सीन की बर्बादी नेगेटिव यानी शून्य से कम है। जानकारी के अभाव में विपक्षी नेताओं ने नेगेटिव खराबी का मजाक उड़ाया था।

बता दें कि कुछ समय पहले राज्य में कोरोना वैक्सीन की खुराक की बर्बादी को लेकर कतिपय मीडिया रपटों के बाद राज्य सरकार मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के निशाने पर आ गई थी।

ये भी पढ़ें