A
Hindi News राजस्थान न्‍यूज वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी साथ नहीं रख सकेंगे मोबाइल, जमा कराना होगा डिवाइस

वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी साथ नहीं रख सकेंगे मोबाइल, जमा कराना होगा डिवाइस

राजस्थान में वीवीआईपी,वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अब अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड पर डाल कर उसे अपने जाप्ता प्रभारी के पास जमा कराना होगा।

<p>Rajasthan Police </p>- India TV Hindi Rajasthan Police 

जयपुर। राजस्थान में वीवीआईपी,वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अब अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड पर डाल कर उसे अपने जाप्ता प्रभारी के पास जमा कराना होगा। साथ ही,पुलिस कर्मी अब धरना—प्रदर्शन, रोडजाम एवं मेला—त्यौहार आदि की ड्यूटी के दौरान भी अपने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकेंगे। 

पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एम एल लाठर ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि वीवीआईपी और वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन को साइलेंट मोड पर कर उसे अपने जाप्ता प्रभारी को जमा कराना होगा। निर्देशों के अनुसार धरना प्रदर्शन, रोड जाम एवं मेला त्यौहार आदि ड्यूटीयों के दौरान कर्मी अपने मोबाइल फोन का अनावश्यक प्रयोग नहीं करेंगे। यातायात व्यवस्था ड्यूटी में नियोजित जाप्ता अपनी ड्यूटी के दौरान अपने मोबाइल फोन को अपने प्रभारी के पास जमा करायेंगे। 

लाठर के अनुसार वीवीआईपी, वीआईपी, मेला त्यौहार, धरना प्रदर्शन, रोड जाम आदि महत्वपूर्ण कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिस बल अधिकतर समय मोबइल फोन पर वार्ता, चेंटिग इत्यादि में व्यस्त रहते है, जिससे उनका ध्यान अपनी ड्यूटी में नही होकर मोबाइल फोन पर लगा रहता है। इससे ड्यूटी पर विपरीत प्रभाव पडता है।