देश भर में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए लॉकडाउन जारी है। सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन टालने के आदेश दिए जा चुके हैं। लोगों से एक जगह न जुटने की अपील भी सरकार की ओर से की जा रही है। इसके बावजूद धार्मिक नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लोगों से भीड़ जुटाने की अपील कर रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के उदयपुर का है। यहां एक मौलाना पर लोगों से भीड़ में जुटने की अपील करने का आरोप है। यह मौलाना शब ए बारात के लिए लाउड स्पीकर पर लोगों से जुटने की अपील कर रहा था। अब पुलिस ने मौलाना सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर में कर्फ्यू क्षेत्र होने के बाद भी बुधवार को छिपा कॉलोनी स्थित मस्जिद में जुटे मौलाना सहित नौ लोगों के खिलाफ अंबामाता पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन सब को मेडिकल टीम ने ओटीसी क्वॉरेंटाइन भवन में शिफ्ट किया है। एफआईआर के अनुसार मौलाना ने लाउडस्पीकर पर ऐलान कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्र होकर शब ए बारात को सफल बनाने की अपील की है जबकि इस क्षेत्र में कर्फ्यू है।
बता दें कि यहां पर कोरोना वायरस के चार केस पॉजिटिव मिल चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मौलाना माजिद हुसैन, अब्दुल आबिद हुसैन, मोहम्मद यूसुफ, सलीम मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद इरफान के खिलाफ लॉकडाउन आदेश की अवहेलना करने का मुकदमा दर्ज किया है।