A
Hindi News राजस्थान न्‍यूज राजस्‍थान: बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ में बस और ट्रक में जोरदार टक्‍कर, 10 की मौत 25 घायल

राजस्‍थान: बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ में बस और ट्रक में जोरदार टक्‍कर, 10 की मौत 25 घायल

राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह दर्दनाक हादसा घट गया। यहां श्री डूंगरपुर के निकट ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई।

<p>Bus Accident </p>- India TV Hindi Image Source : ANI Bus Accident 

राजस्‍थान के बीकानेर में आज सुबह दर्दनाक हादसा घट गया। यहां श्री डूंगरपुर के निकट ट्रक और बस में भीषण टक्‍कर हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से 25 लोग इस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे है। मौके पर राहत एवं बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। घायलों को तुरंत स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही क्रेन की मदद से हाइवे को खाली कराने का भी काम चल रहा है। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राजस्थान के बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास नैशनल हाइवे 11 पर आज सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं 20-25 लोग घायल बताए जा रहे हैं।