जयपुर: नाबालिक के साथ यौन शोषण के आरोपी आसाराम आजीवन कारावास की सजा जोधपुर सेंट्रल जेल में भुगत रहे हैं लेकिन होली से पहले उन्हें अपने भक्तों की चिंता सताने लगी है। जेल में बंद आसाराम ने अपने भक्तों को ऑडियो के जरिये संदेश भेजा है जो कि वायरल हो रहा है। आसाराम को कोरोनावायरस की भी चिंता सता रही है। अपने भक्तों को कोरोनावायरस से बचने के लिए भी आसाराम ने अपने भक्तों को संदेश दिया है।
देश दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोनावायरस को लेकर चिंतित आसाराम ने अपने भक्तों को बताया है कि पलाश के फूलों से होली खेले और नीम की निंबोली होली के 15-20 दिन बाद मिश्री के साथ चबाने से किसी भी तरह के रोग नहीं लगेंगे। करोनावायरस सुअरों और जीवों के मांस खाने वालों को होता है, उससे भी बचा जा सकता है।
होली के केमिकल वाले रंगों से बचने की सलाह देते हुए आसाराम ने बताया है कि पलाश के फूलों से होली खेले जो कि बहुत ही सस्ता होता है और शरीर के लिए भी हानिकारक नहीं होता है। केमिकल के रंगों के दुष्परिणाम भी अलग-अलग बताया है।