A
Hindi News राजस्थान न्‍यूज अलवर में गैंगरेप पर घिरती जा रही है गहलोत सरकार, हनुमान बेनीवाल ने DGP को हटाने की मांग की

अलवर में गैंगरेप पर घिरती जा रही है गहलोत सरकार, हनुमान बेनीवाल ने DGP को हटाने की मांग की

अलवर जिले के थाना गजी क्षेत्र में हुए दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना पर गहलोत सरकार अब चौतरफा घिरती नजर आ रही है।

 Ashok Gehlot- India TV Hindi Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot

अलवर: अलवर जिले के थाना गजी क्षेत्र में हुए दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना पर गहलोत सरकार अब चौतरफा घिरती नजर आ रही है। एक तरफ बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है वहीं प्रदेश के जाट नेता के तौर पर पहचान रखने वाले नागौर से सांसद प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है और यह साफ कर दिया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा नहीं गया तो एक नया आंदोलन राजस्थान में शुरू हो जाएगा।

हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘पुलिस प्रशासन और सरकार की नाकामी के चलते यह घटना हुई है। जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।’ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एक तरफ अशोक गहलोत सुशासन की बात करते है जबकि दुसरी तरफ ऐसी घटना झकझोर देने वाली हैं।

बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े नेताओं और सीएमओ के इशारे पर डीजीपी ने मामले को दबाया था। बेनीवाल ने कहा कि त्वरित प्रभाव से डीजीपी को हटाया जाना चाहिए ताकि एक संदेश जाए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि मामले में कौन दोषी है और किसके इशारे पर मामले को दबाने का प्रयास हुआ, इसके लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए।