A
Hindi News राजस्थान Lockdown में गुपचुप हुआ बाल विवाह, अब लड़का मिला कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Lockdown में गुपचुप हुआ बाल विवाह, अब लड़का मिला कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद किशनगढ़बास के SDM पुलिस मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे। और शादी में शामिल हुए लोगों के सैंपल लिए। फिलहाल गांव को सील कर दिया गया है।

Alwar news- India TV Hindi Image Source : ANI Lockdown में गुपचुप हुआ बाल विवाह, अब लड़का मिला कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप 

अलवर. देश में कोरोना वायरस को फैलने के रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। इस लॉकडाउन में सभी तरह के कार्यक्रमों की पाबंदी है। शादी और विवाह कार्यक्रमों पर भी सरकार ने पाबंदी लगाई है। लेकिन कुछ लोग अब भी नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आया है राजस्थान के अलवर से, जहां एक 19 साल के युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बाल विवाह कार्यक्रम का पर्दाफाश हुआ।

युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद किशनगढ़बास के SDM पुलिस मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे। और शादी में शामिल हुए लोगों के सैंपल लिए। फिलहाल गांव को सील कर दिया गया है।

एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने बताया कि युवक की 4 मई को गुपचुप शादी हुई थी। युवक दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी लेकर जाता था। शादी की जानकारी अब युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सामने आई है। कोरोना के दौरान शादियों पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद नाबालिक की शादी करने का मामला दर्ज़ करवाया जाएगा।